Jehanabad : ऐपवा ने महिलाओं की विभिन्न मांगों को लेकर निकाला मार्च
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 50वीं वर्षगांठ पर जिले में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने महिलाओं की गरिमापूर्ण जिंदगी और आजादी के लिए माले कार्यालय से मार्च करते हुए पटना-गया मुख्य पथ होते हुए अरवल मोड़ पहुंची,
जहानाबाद सदर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 50वीं वर्षगांठ पर जिले में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने महिलाओं की गरिमापूर्ण जिंदगी और आजादी के लिए माले कार्यालय से मार्च करते हुए पटना-गया मुख्य पथ होते हुए अरवल मोड़ पहुंची, जहां सभा में तब्दील हो गयी. मार्च में महिलाएं अपने हाथों में एपवा का झंडा लिए महिलाओं की मांग को लेकर विभिन्न नारे लगा रही थी. एपवा के जिला सचिव रेणु देवी ने कहा कि आज बिहार और हमारे देश में महिलाओं पर अत्याचार पहले की अपेक्षा बढ़ गयी है. महिलाएं सरकारी व महाजनी कर्ज से कराह रही है. महिलाएं पैसे-पैसे के लिए तरस रही है. हमारे देश में महिलाएं की हत्या और दुष्कर्म लगातार बढ़ रहा है. आज खुद से समाज और खास कर महिलाएं सजग हुई हैं तो विरोध के बावजूद भी अपनी बेटियों को स्कूल भेज रही है. महिलाएं अपने हक के लिए मैदान में उतरी हैं. रैली में रेणु देवी के अलावा एपवा के जिला कमेटी सदस्य सोनफी देवी, मुन्ना देवी, प्रमिला देवी कल्पना देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
