Jehanabad : महिला ने मारपीट की दर्ज करायी प्राथमिकी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव की एक महिला ने अपने पति, सास व ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By MINTU KUMAR | March 23, 2025 11:18 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव की एक महिला ने अपने पति, सास व ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता सुनैना देवी ने उल्लेख किया है कि मेरे पति दीपू यादव, ससुर दिनेश यादव व सास आपसी विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए. घायल अवस्था में ग्रामीणों द्वारा मुझे इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया गया जहां इलाज कराया गया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा कई बार मारपीट किया जा चुका है जिससे मैं काफी आहत हूं. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. जमीन के नाम पर रुपये हड़पने का आरोपित धराया जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया आदर्श नगर का रहने वाला विद्यानंद कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने घर के समीप से गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुहल्ले के गणेश शर्मा की पत्नी रीता कुमारी ने वर्ष 2023 के मई माह में जमीन दिलाने के नाम पर 7,50,000 की ठगी किये जाने का मामला दर्ज कराया था. कांड के अनुसंधान में जुटी पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी मामले के आरोपी घर आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है