Jehanabad : श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार स्थित जगन्नाथ मार्केट के समीप सोमवार से होने वाले श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By MINTU KUMAR | March 24, 2025 11:08 PM

घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार स्थित जगन्नाथ मार्केट के समीप सोमवार से होने वाले श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. आयोजित कलश जगन्नाथ मार्केट के समीप से निकल कर गोपालगंज बाजार, घोसी गांव, उच्च विद्यालय घोसी व मुर्गियाचक गांव होते हुए सरमा गांव स्थित फल्गु नदी पहुंची जहां वृंदावन से आये गोविन्द मिश्रा के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई. जलभरी के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने सिर पर कलश लेकर इस्लामपुर मोड़, प्रखण्ड मुख्यालय एवं थाना होते हुए पुन: जगन्नाथ मार्केट के समीप पहुंची जहां कलश स्थापन की गयी. कलश यात्रा में करीब 100 से अधिक श्रद्धालु महिला एवं पुरुष शामिल थे. इस सिलसिले में राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि श्री धाम वृन्दावन से आए कथा वाचिका देवी संध्या जी के द्वारा सोमवार की संध्या से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्री मद भागवत कथा एक अप्रैल को समापन हो जायेगा और 2 अप्रैल को हवन, पूर्णाहुति एवं लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है