पुराना दीवार गिरने से बुजुर्ग की दबकर हुई मौत

रविवार को थाना क्षेत्र के मोगल विगहा गांव में घर का दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी राम अवतार पासवान (70 वर्ष) बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार राम अवतार पासवान का पुराना घर टूट कर नया घर बन रहा था,

By Prabhat Khabar | April 21, 2024 9:56 PM

मखदुमपुर. रविवार को थाना क्षेत्र के मोगल विगहा गांव में घर का दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी राम अवतार पासवान (70 वर्ष) बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार राम अवतार पासवान का पुराना घर टूट कर नया घर बन रहा था, इसी दौरान टूट रहे घर का एक टुकड़ा उनके शरीर पर आ गिरा, जिससे हुए गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रेफर अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों के चीत्कार से पहुंचे हर लोगों की आंखें नम हो जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version