jehanabad News : 50 करोड़ की लागत से बराबर पर्यटन स्थल का होगा पुनर्विकास

वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा बराबर पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास कार्य की घोषणा की गयी थी, जिसके लिए 49 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति 25 फरवरी को प्रदान की गयी. इस परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 3, 2025 10:06 PM

जहानाबाद नगर. गया वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी शशिकांत कुमार द्वारा डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले के बराबर पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया गया. यह पुनर्विकास कार्य सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं का हिस्सा है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा बराबर पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास कार्य की घोषणा की गयी थी, जिसके लिए 49 करोड़ 98 लाख रुपये की स्वीकृति 25 फरवरी को प्रदान की गयी. इस परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. पर्यटकों की सुविधा के लिए मिनी कैफेटेरिया, स्मृति वस्तु (सुविनियर) शॉप, शौचालय ब्लॉक एवं तीर्थ यात्रियों के लिए वर्षा से बचाव के लिए शेल्टर का निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी ढांचा विकास, वॉक-वे, पार्क का पुनर्विकास, रेलिंग एवं शेड के साथ पाथवे, रॉक-कट सीढ़ियों का चौड़ीकरण, जल आपूर्ति प्रणाली, स्ट्रीट लाइटिंग, हाइ मास्ट लाइट्स, बेंचों की उपलब्धता, इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं पार्किंग की व्यवस्था, जल संरक्षण, तालाब विकास एवं हरित क्षेत्र का संवर्द्धन किया जायेगा. इन योजनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. साथ ही पर्यटन में वृद्धि से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है