Jehanabad : स्कूल बस के अंदर छात्र ने फोड़ा पटाखा, झुलसा हाथ

बच्चों की शरारत कभी-कभी गंभीर हादसा का कारण बन जाता है. सोमवार को जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, जब एक छात्र ने स्कूल बस के अंदर पटाखा फोड़ा, लेकिन पटाखा उसके हाथ में फट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:10 PM

जहानाबाद नगर. बच्चों की शरारत कभी-कभी गंभीर हादसा का कारण बन जाता है. सोमवार को जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, जब एक छात्र ने स्कूल बस के अंदर पटाखा फोड़ा, लेकिन पटाखा उसके हाथ में फट गया. इस हादसे में छात्र का हाथ बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार निवासी राहुल राज का पुत्र रिशव कुमार, जो डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का छात्र है, सोमवार की सुबह प्रतिदिन की तरह स्कूल जाने के लिए बस में सवार हुआ. बस में बैठते ही उसने पटाखा जलाने की कोशिश की, लेकिन वह उसी के हाथ में फट गया. स्कूल बस में पटाखा फटते ही अन्य बच्चों में हड़कंप मच गया.

प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच

बस में पटाखा फटते ही बच्चों में मचा हड़कंप, मची अफरातफरी

पटाखे की आवाज से बस में मौजूद अन्य बच्चे घबरा गये और अफरातफरी मच गयी. स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित किया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. रिशव की मां का कहना है कि बच्चा घर से पटाखा लेकर नहीं गया था, उसे पटाखा कहां से मिला, यह उन्हें नहीं पता. उन्होंने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है