शराब तस्कर को जबरन छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर ईंट-पत्थर से हमला, थानेदार घायल

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर मुसहरी में शराब के धंधे की सूचना पर छापेमारी गयी पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. हमले में काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घायल हो गये. इस सिलसिले में काको थाने के एएसआइ चंदेश्वरी पंडित के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 11:58 AM

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर मुसहरी में शराब के धंधे की सूचना पर छापेमारी गयी पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया. हमले में काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घायल हो गये. इस सिलसिले में काको थाने के एएसआइ चंदेश्वरी पंडित के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें महादलित टोले के 19 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

पुलिस ने छापेमारी के दौरान देसी शराब के साथ लक्ष्मण मांझी और लेधा मांझी को गिरफ्तार किया है. दोनों बीबीपुर महादलित टोले के निवासी हैं. मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीबीपुर मुसहरी में शराब का धंधा व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है. इस पर काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल वहां छापामारी करने गये.

इस दौरान लेधा मांझी और लक्ष्मण मांझी को पुलिस ने देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस कुछ अन्य घरों में भी छापेमारी कर रही थी. अचानक बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस को छापेमारी करने से रोक दिया और पकड़े गये दोनों धंधेबाजों को जबरन छुड़ा ने की कोशिश की. भीड़ में कई ऐसे लोग शामिल थे, जो वहां शराब का धंधा कर रहे थे.

हमलावरों ने पुलि स टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पथराव में थानाध्यक्ष जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस वहां से जैसे-तैसे जान बचा कर भागी. पुलिस ने इस मामले में 19 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.