साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, खाते से निकाल लिए 10 लाख रुपए

जिले के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी अरविंद कुमार ने अपने खाते से 10 लाख रुपए की निकासी को लेकर आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 24, 2025 6:01 PM

पीड़ित ने साइबर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

जमुई. जिले के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी अरविंद कुमार ने अपने खाते से 10 लाख रुपए की निकासी को लेकर आवेदन दिया है. इसे लेकर अरविंद ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि झाझा एचडीएफसी बैंक शाखा में मेरा खाता है. मैंने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए लोन लिया था, जो पैसा मेरे अकाउंट में ही था. उसने बताया कि मेरे अकाउंट में कुछ दिक्कत आने के बाद मैं अपने शाखा में गया था, जहां विकास सिंह नामक व्यक्ति ने मेरा मोबाइल लिया और उसमें नेट बैंकिंग के नाम पर कुछ सेटिंग कर दी. जब मैं घर आया, तो मैंने देखा कि मेरे खाते से दो ट्रांजैक्शन हुआ है. एक ट्रांजैक्शन में पांच लाख और दूसरे ट्रांजैक्शन में चार लाख दो हजार रुपए की निकासी की गयी है. वहीं एक अन्य खाते में भी ट्रांजैक्शन होने की जानकारी मिली है. जब मैं बैंक शाखा गया और वहां शाखा प्रबंधक से मिला तो उन्होंने बताया कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. उसने मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है. साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इसकी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है