मुजफ्फरपुर दुष्कर्म मामले को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा शुक्रवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया.
जमुई . मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी में दस वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा शुक्रवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए कचहरी चौक पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और आक्रोश प्रकट किया. प्रदेश सरकार पर आक्रोश जताते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फैल है. अपराधी कहीं भी और कभी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल हो रही है. प्रदेश की जनता इस सरकार का उखाड़ फेंकने के लिये मन बना लिया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बांके बिहारी, जिला महासचिव रामाशीष यादव, जिला संगठन मंत्री नारायण मंडल, जिला सचिव दीपक कुमार, जिला संयुक्त सचिव मुरारी मंडल, एससी एसटी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार मांझी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास कुमार, जमुई प्रखंड प्रभारी पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
