श्रेयसी सिंह के मंत्री बनते ही झूमे कार्यकर्ता, निकाला जुलूस, बांटी मिठाई

जमुई की भाजपा विधायक और ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 20, 2025 9:28 PM

जमुई . जमुई की भाजपा विधायक और ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गयी. दूसरी बार विधानसभा पहुंचने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया. शपथ ग्रहण के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला और कचहरी चौक पहुंचकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान युवाओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. उत्साहित कार्यकर्ता श्रेयसी सिंह जिंदाबाद, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है