जर्जर पुलिया को दुरुस्त करने की ग्रामीणों ने लगायी गुहार
पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट स्थित तीन मुहाने पर बना ग्रामीण पुलिया जर्जर होकर आवागमन में बड़ी बाधा बन गयी है.
गिद्धौर . पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट स्थित तीन मुहाने पर बना ग्रामीण पुलिया जर्जर होकर आवागमन में बड़ी बाधा बन गयी है. रोजाना दर्जनों दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक और राहगीर इस पुलिया से होकर गुजरते हैं, लेकिन इसकी खराब हालत के कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है. इस पीसीसी सड़क और पुलिया से आसपास के कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया गया था. यही कारण है कि समय के साथ यह कई जगहों से टूटकर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. भारी वाहनों के गुजरने पर पुलिया सट जाने से गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की ऊंचाई अधिक होने से गाड़ियां अक्सर फंस जाती हैं, जिससे घंटों जाम जैसी स्थिति बन जाती है. ग्रामीण रामानंद सिंह, पन्ना सिंह, राजू राम, निर्भय कुमार, रॉकी कुमार, निरंजन राम, शिवम कुमार व चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि जर्जर पुलिया से आवागमन के दौरान कई बार दोपहिया वाहन, स्कूल बस और सवारी टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी रोजाना जोखिम उठाना पड़ता है. उनकी मानें तो पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से शीघ्र पहल कर पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन अब तक किसी ने इस मूलभूत समस्या पर ध्यान नहीं दिया. इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित कर्मियों से जानकारी लेकर पुलिया की समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
