युवक को पेड़ से बांध कर पिटाई करने का वीडियो वायरल
थाना परिसर से सटे पतसंडा मुस्लिम टोले में रविवार की अहले सुबह एक युवक को पेड़ से बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी.
गिद्धौर . थाना परिसर से सटे पतसंडा मुस्लिम टोले में रविवार की अहले सुबह एक युवक को पेड़ से बांध कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. हालांकि युवक को किस कारण से पेड़ से बांध कर पिटाई की गयी है, इसका पता नहीं चल पाया है. किसी ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक को पेड़ में बांध कर ग्रामीण उसे बेरहमी से पीट रहे हैं और युवक घायल होकर कराह रहे हैं. वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहें हैं. कहते सुने जा रहे है कि पेड़ में बांधकर पीटना जघन्य अपराध है. युवक को अगर ग्रामीणों ने पकड़ लिया था तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था. कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. मानवता को शर्मशार कर देने वाले सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की चर्चा सरेआम है. कहते हैं थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी नहीं है. अगर मारपीट करने का प्रसारित हो रहा वीडियो संज्ञान में आता है, तो इसकी जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
