वाहन चेकिंग अभियान में 1.25 लाख की वसूली,
एसपी के निर्देश पर परिवहन नियमों के पालन को लेकर लगातार चल रही कार्रवाई के तहत सोमवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बाइपास व पतौना चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
बरहट . एसपी के निर्देश पर परिवहन नियमों के पालन को लेकर लगातार चल रही कार्रवाई के तहत सोमवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बाइपास व पतौना चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी विश्वजीत दयाल की उपस्थिति में डीटीओ, एमबीआइ, सर्किल इंस्पेक्टर, मलयपुर थाना पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सख्त जांच की. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कुल 1.25 लाख रुपये की वसूली की गयी. मुख्य रूप से बिना हेलमेट बाइक चलाना, बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाना और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसी लापरवाहियों के चलते चालान काटे गये. एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण लापरवाही और नियमों की अनदेखी है, जिसे जागरूकता और सख्ती के माध्यम से सुधारा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
