हिस्सेदार नहीं किराएदार हैं उपेंद्र कुशवाहा, बोले अशोक चौधरी- जदयू को खड़ा करने में कोई योगदान नहीं

अशोक चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत एक किराएदार की भी नहीं है और कोई किराएदार हिस्सेदार कब से होने लगा है. यह बात मुझे समझ में नहीं आ रही है. पार्टी में उनकी हैसियत किराएदार की है और किराएदार हिस्सेदार नहीं हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 4:19 PM

जमुई. नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा पर करारा हमला किया है. यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत एक किराएदार की भी नहीं है और कोई किराएदार हिस्सेदार कब से होने लगा है. यह बात मुझे समझ में नहीं आ रही है. पार्टी में उनकी हैसियत किराएदार की है और किराएदार हिस्सेदार नहीं हो सकता है. अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू को खड़ा करने में उनका कोई योगदान नहीं है.

कुशवाहा में वोट शिफ्ट करने की क्षमता नहीं 

अशोक चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को सही मायने में नीतीश को शुक्रिया कहना चाहिए. उनके ही कारण कुशवाहा आज नेता बने हुए हैं. वो पार्टी और नीतीश कुमार को कमजोर बता रहे हैं. नीतीश कुमार ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है, लेकिन, इसके बदले में हर एक मौके पर नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से कमजोर करने की कोशिश की गयी है. पत्रकारों से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को भ्रम हो गया है कि वो कुशवाहा वोट शिफ्ट करा सकते हैं. वह इस बात को भूल जाते हैं कि जब वो केंद्रीय मंत्री थे उस वक्त भी वो वोट शिफ्ट नहीं करा पाये थे.

क्या है पूरा मामला

सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि जितना जल्दी जाना चाहें..चलें जाएं. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए लिखा कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर….?

Next Article

Exit mobile version