शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला से उत्पाद विभाग की टीम ने 20 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 23, 2025 10:14 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला से उत्पाद विभाग की टीम ने 20 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बाइक को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी कर्मवीर कुमार तथा मिथलेश कुमार है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुर मोहल्ला में बाइक सवार दो युवक शराब की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दोनों युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब तस्कर को कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है