ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो भाई घायल, एक रेफर

मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना के समीप रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 9, 2025 6:39 PM

जमुई. मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना के समीप रविवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया. घायल की पहचान गादी कटौना गांव निवासी प्रवीण कुमार व उसका चचेरा भाई भोला यादव के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घायल भोला यादव को चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है