वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र, इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व : जिला जज
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जमुई . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में न्यायालय के समस्त न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया और प्रकृति की रक्षा का संदेश आम जनों को दिया. कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे प्रथम सत्यनारायण शिवहरे, एडीजे द्वितीय सुधीर सिंह, एडीजे तृतीय कमला प्रसाद, एडीजे चतुर्थ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, एडीजे पंचम पवन कुमार, एडीजे सिक्स अतुल सिन्हा, एडीजे सप्तम अमरेंद्र कुमार, विशेष कोर्ट संजीव कुमार, रत्नेश्वर कुमार सिंह, सीजीएम दिलीप कुमार राय सहित अन्य कई न्यायिक पदाधिकारी ने पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया. कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सौजन्य से किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं एवं उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है. अभी प्रकृति में वृक्ष न हो तो हमारा जीवन भी असंभव हो जाये. अपनी धरती को बचाने के लिए एवं मानव सृष्टि की रक्षा के लिए पर्यावरण की देखभाल करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. उन्होंने संकल्प लिया कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाएंगे और प्रदूषण मुक्त रखेंगे. इस अवसर पर उन्होंने न्यायालय परिसर में कचनार का पौध लगाकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
