नाइट ब्लड सर्वे को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष के सभागार में गुरुवार को नाइट बल्ड सर्वे कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 20, 2025 9:44 PM

जमुई. सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष के सभागार में गुरुवार को नाइट बल्ड सर्वे कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि बीते बुधवार को जिले के पांच प्रखंड जमुई, लक्ष्मीपुर, बरहट, अलीगंज तथा सिकंदरा के एलटी, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था. जबकि गुरुवार को चकाई, सोनो, झाझा, गिद्धौर तथा खैरा के एलटी, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रमोद कुमार तथा सहयोगी संस्था पिरामल से रजनीश कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, लेप्रा सोसाइटी से सत्येन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है