सड़क पर वाहनों का पड़ाव, रोज लगता है जाम

प्रखंड के गिद्धौर बाजार अंतर्गत गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग के लार्ड मिंटो टावर चौक के समीप चौराहे पर इन दिनों बेतरतीब ढंग से वाहनों का पड़ाव से प्रतिदिन सड़क पर जाम लग रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 21, 2025 9:02 PM

गिद्धौर. प्रखंड के गिद्धौर बाजार अंतर्गत गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग के लार्ड मिंटो टावर चौक के समीप चौराहे पर इन दिनों बेतरतीब ढंग से वाहनों का पड़ाव से प्रतिदिन सड़क पर जाम लग रहा है. इससे मुख्य राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. स्थिति यह है कि राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या जस की तस बने रहने पर ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है. जमुई झाझा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले इस गिद्धौर लॉर्ड मिंटो टावर चौक होकर जिले भर के आलाधिकारियों का भी आना जाना यहां लगा रहता है, लेकिन जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर यहां प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल अबतक नही की जा सकी है. बताते चलें कि गिद्धौर बाजार से स्टेशन रोड, जमुई, झाझा, मौरा, कोल्हुआ व दाबिल जाने वाले टेंपो वाहन चालकों में आधे से ज्यादा चालक नाबालिग हैं.गिद्धौर के स्थानीय बुद्धिजीवियों समाजसेवियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस दिशा में ठोस पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है