जमुई में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे युवकों से भरा ट्रैक्टर तेज गति में पलट गया, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | February 6, 2025 8:31 AM

Bihar News: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे युवकों से भरा ट्रैक्टर सुगिया टांड़ गांव के पास पलट गया, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना इलाके में भारी शोक का कारण बन गई है.

मृतकों और घायलों की पहचान

मृतकों की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान के बेटे बबलू कुमार (27), कामू यादव के पुत्र लिटो यादव और सुनील तांती के बेटे प्रकाश कुमार तांती के रूप में हुई है. घायलों में सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव शामिल हैं.

ट्रैक्टर के नीचे दबे थे युवक

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक घायल युवक की मां ने बताया कि हादसे के बाद सभी सात युवक लगभग 30 मिनट तक ट्रैक्टर के इंजन और डाले के नीचे दबे रहे. यह देखकर आसपास के लोग और मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने तीन गंभीर घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया.

हादसे का कारण

जानकारी के मुताबिक, सभी युवक बुधवार की रात बरहट प्रखंड के आजन नदी में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे. जब वे लौट रहे थे, तो ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण सुगिया टांड़ के पास ट्रैक्टर पलट गया. तेज गति से ट्रैक्टर पलटने की वजह से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के लिए भेजे गए घायलों को पटना

घायलों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया. बाद में, गंभीर रूप से घायल अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. जबकि सागर तांती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त

मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद लौट रहे युवकों से भरा ट्रैक्टर पलट गया था. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां तीन को पटना रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़े: बदल गया बिहार इंटर परीक्षा का नियम, छात्र रखें इस बात का ध्यान नहीं तो पड़ सकता है महंगा

शोक की लहर

यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गया है. मृतकों के परिवारों में मातम है, और स्थानीय लोग इस दुर्घटना को लेकर स्तब्ध हैं. पुलिस प्रशासन ने इस दुर्घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.