अलग-अलग मामलों में तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से विभिन्न कांडों में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 28, 2025 9:17 PM

खैरा . थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से विभिन्न कांडों में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस ने इस दौरान मारपीट व शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी मंटू पासी को मारपीट मामले में लंबे समय से तलाश किया जा रहा था. उसके खिलाफ दर्ज मामले में वह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा लालपुर गांव के पोटन यादव को वारंट के आधार पर पकड़ा गया है. वह भी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और बार-बार नोटिस देने के बाद भी सामने नहीं आ रहा था. इसे लेकर न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर वारंट निर्गत किया था. जबकि पुलिस ने शराब पीकर हो-हंगामा करने के आरोप में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चांगोडीह गांव में एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हो-हंगामा कर रहे गांव निवासी अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है