अवैध कोयला लदा तीन ट्रक जब्त, चालक हिरासत में
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी के निर्देशन में मलयपुर थानाध्यक्ष ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया.
बरहट. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी के निर्देशन में मलयपुर थानाध्यक्ष ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने अवैध कोयला लेकर जा रहे तीन ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान मोहम्मद जावेद इराकी पेसर रज्जाक इराकी ग्राम-इंद्र थाना- चरही जिला- हजारीबाग, दूसरा साहिल अंसारी पेसर इजरायल अंसारी ग्राम सिक्कनी थाना-रजरप्पा जिला रामगढ़ दोनों राज्य झारखंड तथा तीसरा धर्मवीर सिंह पेसर पंचदेव सिंह ग्राम-सौताडीह थाना- बेलहर, जिला -बांका के रूप में की गयी है. पुलिस की पूछताछ के दौरान सभी चालकों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से अवैध कोयला लेकर जा रहे थे किंतु रास्ते में ही पकडे गये. पुलिस ने मलयपुर थाने में मामला दर्ज किया है. छापामारी अभियान में खनन निरीक्षक सचिन कुमार एवं शिशुपाल कुमार सहित पु अ नि महेश प्रसाद सिंह , पंकज कुमार एवं जवान मौजूद थे. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकाश कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार चालकों को न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
