संवेदक से रंगदारी मांगने मामले में तीन संदिग्ध हिरासत मेंपुलिस कर रही है पूछताछ
प्रखंड स्थित नकटी डैम पर कार्यरत संवेदक के कर्मचारियों से नकाबपोश अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
झाझा . प्रखंड स्थित नकटी डैम पर कार्यरत संवेदक के कर्मचारियों से नकाबपोश अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने और फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सभी से गहन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गये संदिग्धों में बैजला भलगुड़िया गांव निवासी संजय यादव, कुसोना के विष्णुदेव यादव, बैजनाथ यादव है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया. इस क्रम में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. बताते चलें कि नकटी डैम पर सड़क निर्माण, भवन निर्माण व डैम मरम्मति कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान बीते शनिवार देर शाम बाइक से पहुंचे दो नकाबपोश अपराधियों ने रिवॉल्वर के बल पर कार्यस्थल पर मौजूद स्टाफ नीरज कुमार, अभिमन्यु कुमार और अनिल यादव के साथ मारपीट की और अभिमन्यु से 3,190 रुपये छीन लिये. अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए कहा था कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने को लेकर तैयार रहना और जाते-जाते तीन राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद वहां कार्यरत मजदूरों में भय का माहौल बन गया और निर्माण कार्य ठप हो गया. घटना को लेकर संवेदक पटना निवासी राम सुमिरन सिंह के पुत्र राजीव कुमार ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
