अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा – थानाध्यक्ष

मलयपुर थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 12, 2025 9:42 PM

बरहट. मलयपुर थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास कुमार ने की. जबकि बैठक में बीडीओ एसके पांडेय और सीओ मयंक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पर्व मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. सीओ ने भी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, खासकर अश्लील गीतों पर सख्त निगरानी रखी जायेगी. यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई होगी और डीजे जब्त कर लिया जायेगा. बैठक में कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद और प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है