अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं : बीडीओ
आगामी 07 जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रेमप्रकाश की अध्यक्षता में की गयी.
लक्ष्मीपुर. आगामी 07 जून को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रेमप्रकाश की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावे कई पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड के प्रबुद्धजन के साथ दोनों समुदाय के लोग ने भाग लिया. बीडीओ ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं. किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बैठक में नवाज अता करने का समय तथा स्थान की जानकारी ली गयी. वही बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पर्व के दिन पुलिस की गस्त जारी रहेगी. उपद्रव करने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर रखी जायेगी. आपलोगों को किसी पर शंका हो की अमुक व्यक्ति उपद्रव कर सकता हैं. इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे. पुलिस कारवाई करने में हिचकेगी नहीं. प्रखंड में मात्र तीन जगहों पर बकरीद पर्व मनाया जाता हैं उसमें मटिया, आनंदपुर तथा गौरा का नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
