गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर रोजाना लगता जाम, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लार्ड मिंटो टॉवर के समीप हर दिन लगने वाले जाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 8, 2025 9:13 PM

गिद्धौर . गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लार्ड मिंटो टॉवर के समीप हर दिन लगने वाले जाम ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार को भी इस स्थान पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा, जिससे राहगीर, दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह करीब 9 बजे से ही जाम की स्थिति विकराल होती गयी और बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से लेकर डाकघर तक सड़कों पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी. इस कारण से छोटे वाहन चालकों और बाजार में दैनिक जरूरतों के लिए आने-जाने वाले लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी. जाम के कारण तेज धूप और उमस भरी गर्मी में फंसे यात्री खासे परेशान दिखे. सबसे अधिक दिक्कत उन यात्रियों को हुई जो रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे. समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाने की वजह से कई लोगों की ट्रेन छूट गयी. लोगों ने प्रशासन से इस जाम से निजात दिलाने को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाये ताकि आमजन को राहत मिल सके. इन वाहनों को लेकर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर किया जाये और बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. लोगों ने बताया कि लार्ड़ मिंटो टॉवर के निकट छोटे वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग और चौक-चौराहों पर पड़ाव बना होने से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. अगर समय रहते इसे लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यह समस्या और भयावह रूप ले सकती है. लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस दिशा में शीघ्र पहल की जाये और गिद्धौर बाजार सहित एनएच 333 पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है