कुकुरझप डैम में एक बार फिर देखा गया विशाल मगरमच्छ

थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम में शुक्रवार को मछली काे चारा देने के दौरान एक बार भी विशालकाय मगरमच्छ देखा गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 28, 2025 9:15 PM

बरहट. थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम में शुक्रवार को मछली काे चारा देने के दौरान एक बार भी विशालकाय मगरमच्छ देखा गया. मगरमच्छ की लंबाई लगभग 12 फुट बतायी जा रही है. हालांकि मगरमच्छ द्वारा किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई और धीरे-धीरे वह पानी में चला गया. मगरमच्छ मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ डैम पर जमा हो गया, लेकिन तब तक मगरमच्छ पानी में जा चुका था. केयरटेकर मनोज कुमार ने बताया कि नित्य दिन की तरह जब वह अपने साथियों के साथ दोपहर मछली को चारा देने डैम में गये तो मगरमच्छ दिखा. उन्होंने बताया पूर्व में भी डैम में मगरमच्छ देखा गया था. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पहुंची तो वह हाथ नहीं लगा था. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और बरहट थानाध्यक्ष ने भी लोगों से डैम में नहीं उतरने की सलाह दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है