सिमुलतला बाजार में दुकान में चोरी, एक संदिग्ध युवक धराया

थाना क्षेत्र के सिमुलतला बाजार में बीते गुरुवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग दुकानों को निशाना बनाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 21, 2025 9:21 PM

सिमुलतला . थाना क्षेत्र के सिमुलतला बाजार में बीते गुरुवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग दुकानों को निशाना बनाया. पहली घटना में संतोष राम की राशन दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लगभग आठ हजार रुपये नकद तथा किशमिश व काजू के कई पैकेट उड़ा लिये. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश देखा गया. वहीं दूसरी वारदात में बाजार स्थित डेकोरेटर्स व्यवसायी सुबोध सिंह की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने दुकान के छत का एलबेस्टर काटकर भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और दुकान से कोई सामान चोरी नहीं हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाजार से संदिग्ध स्थिति में घूम रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले पर सिमुलतला थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से कोई चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है, इसलिए उसे चोर साबित करना मुश्किल है. युवक के स्वजनों को थाना बुलाया गया है. फिलहाल उसका वास्तविक पता-ठिकाना स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है