बदमाशों ने युवक को लोहे की रॉड से पीटा, जांच में जुटी पुलिस
नगर परिषद क्षेत्र के खैरा मोड़ स्थित मिठाई दुकान में काम कर रहे एक युवक को बदमाशों ने लाठी-डंडा तथा रॉड से पीटकर घायल कर दिया है.
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के खैरा मोड़ स्थित मिठाई दुकान में काम कर रहे एक युवक को बदमाशों ने लाठी-डंडा तथा रॉड से पीटकर घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया और घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी. घायल युवक नप क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला निवासी कपिलदेव पंडित के पुत्र चंदन पंडित ने बताया कि मैं खैरा मोड़ स्थित एक मिठाई दुकान में काम करता हूं. सोमवार सिगरेट पीने को लेकर एक युवक के साथ कहा- सुनी हो गयी थी. इसी रंजिश में उक्त युवक अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया और अचानक लोहे की रॉड, लाठी- डंडा से हमला कर दिया. युवक ने बताया कि सभी आरोपित शांति नगर मोहल्ला के रहने वाले हैं. घायल युवक ने घटना की लिखित शिकायत सदर थाने में दर्ज करवायी है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
