युवक ने फंदे से लटककर दी जान

नगर क्षेत्र के बाबुबांक मुहल्ले में बीते सोमवार देर संध्या को 21 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 9, 2025 8:58 PM

झाझा. नगर क्षेत्र के बाबुबांक मुहल्ले में बीते सोमवार देर संध्या को 21 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई. मृतक के चाचा अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा भतीजा अपने माता- पिता के साथ टाटा में रहता था. एक माह पूर्व स्नातक की परीक्षा देने के लिए मेरे यहां आया था. चकाई में जाकर परीक्षा भी दे रहा था. बीते सोमवार सुबह वह देर से जगा. दोपहर में एक कमरे में सोने के लिए चला गया. जब देर संध्या उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. देर शाम को उसे उठाने के कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद किसी तरह कमरा खोलकर देखा तो वह फंदे से लटका मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी गई. 112 की टीम ने घटना की सूचना एसएचओ संजय सिंह को दिया. सूचना पर एसआई दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, क्षेबर राम दलबल के घ्जटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और जांच की प्रक्रिया में जुटी हुई है. घटना के बाद मृत युवक के दादा ओम प्रकाश गुप्ता एवं उसके चाचा सहित अन्य परिजनों के बीच कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है