भव्य कलशयात्रा के साथ लखनकियारी में श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ प्रारंभ

नव निर्मित मंदिर में होगी बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:14 PM

सोनो. प्रखंड के लखनकियारी गांव में शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही बगीचा स्थित बजरंग बली मंदिर प्रांगण में होने वाले श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ सह बजरंग बली प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. मौके पर सौ कुंवारी कन्याओं और सुहागिन महिलाओं ने पांचों मुख्य यजमान के साथ सिर पर कलश को धारण किया. ढोल और गाजे बाजे के साथ झंडा पताका लहराते हुए कलशयात्रा मंदिर प्रांगण से सरधोडीह, छड़ना, डुब्बा व डुमरी होते हुए बरनार नदी पहुंची. पंडित आचार्य मोती लाल पांडेय व अन्य पंडितों ने वरुण देवता का आह्वान कर मंत्रोच्चारण के बीच कलश में नदी का पवित्र जल धारण कराया. डुमरी से पुनः यात्रा लखनकियारी पहुंची. नुनु राम मंडल व उनकी पत्नी जुगली देवी, अवधेश मंडल व उनकी पत्नी रेणु देवी, बिरजू मंडल व उनकी पत्नी चांदनी देवी, नीतीश कुमार व उनकी पत्नी करिश्मा कुमारी, सोनू कुमार व उनकी पत्नी निभा कुमारी और गणेश मंडल व उनकी पत्नी झलिया देवी इसमें मुख्य यजमान की भूमिका में थे. अध्यात्म प्रेमी राम भक्त प्रभाकर वर्णवाल ने बताया कि रविवार से यज्ञ का पूजा विधिवत प्रारंभ हो जाएगा, जो 8 मार्च तक चलेगा. इस बीच शाम व रात्रि को भजन कीर्तन और कथा वाचन होगा. 9 मार्च को महा अष्ट्याम होगा. 10 मार्च को नव निर्मित मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. दस दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को लेकर गांव के लोग उत्साहित और भाव विभोर हैं. अभी से ही वातावरण भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति के सदस्य गोरे लाल मंडल, संजीत कुमार, भगवान मंडल, झमन मंडल, प्रकाश मंडल, सुरेश मंडल, अभिषेक मंडल, रविन्द्र मंडल, शंभु मंडल, परमेश्वर मंडल, प्रेम मंडल, रंजीत मंडल व रामदेव मंडल अन्य ग्रामीणों के साथ लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है