पूर्व मंत्री के विस क्षेत्र आगमन को ले कार्यकर्ताओं ने की चर्चा

पूर्व मंत्री सुमित कुमार सिंह आगामी 30 नवंबर को चकाई विधान सभा क्षेत्र आयेंगे. उनकी अगुवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 27, 2025 9:06 PM

सोनो. पूर्व मंत्री सुमित कुमार सिंह आगामी 30 नवंबर को चकाई विधान सभा क्षेत्र आयेंगे. उनकी अगुवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है. गुरुवार को जदयू प्रखंड कार्यालय के समीप सुमित सिंह के शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बड़ी संख्या में एकजुट होकर कार्यकर्ता जमुई से ही उनकी अगुवाई करेंगे और उन्हें लेकर सोनो आयेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अब भी उनका स्वागत वैसा ही होगा जैसे पहले होता था. बैठक में राकेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, दीपक सिंह, संदीप सिंह, विश्वविजय सिंह, सिप्पू सिंह, विभूति सिंह, मुन्ना मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बताते चलें कि जदयू प्रत्याशी के रूप में चकाई विधान सभा से चुनाव लड़ने और विपरीत परिणाम के बाद सुमित सिंह पहली बार चकाई विस क्षेत्र आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है