दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी
सदर थाना के सामने स्थित मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती दी है.
जमुई . सदर थाना के सामने स्थित मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती दी है. सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि गर्ल मिडिल स्कूल के बाहर बनी सरकारी दुकान में अवस्थित मोबाइल केयर दुकान के पीछे भाग की दीवार तोड़कर दुकान में रखे 34 पीस कीमती मोबाइल की चोरी कर ली, जिसका अनुमानित मूल्य करीब सात लाख रुपया बताये जाते हैं. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी दुकानदार निमारंग निवासी मो वाजिद अंसारी को हुई और घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की. पीड़ित दुकान संचालक मो वाजिद अंसारी ने बताया कि मैं हमेशा की तरह सोमवार की रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर गए थे. उस वक्त तक सब कुछ ठीक-ठाक था सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि चोरों द्वारा दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर दुकान में रखा 34 पीस विभिन्न ब्रांड के मोबाइल की चोरी कर ली गई है जिसका बाजार मूल्य करीब सात लाख रुपया बताया जाता है. उन्होंने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है चोर किसी बच्चे के सहारे से मोबाइल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान के ऊपरी भाग में लगे बल्ब को तोड़कर एक छोटे से हॉल से हाथ डालकर मोबाइल की चोरी की गई है. सीसीटीवी कैमरे में छोटा बच्चा का सिर्फ हाथ और पैर दिख रहा है. फिलहाल चोर की पहचान नहीं हो पाई है. बताते चलें की इन दिनों शहरी क्षेत्रों में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है लेकिन अब तक चोरी के मामले मे पुलिस के हाथ खाली है. इधर थाना के सामने हुई चोरी की घटना ने पुलिस के रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
