नेशनल क्वालिटी टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गुगुलडीह का निरीक्षण

हैंडवॉश स्टेशन, सामग्री और वेटिंग एरिया को और मजबूत करने का सुझाव दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 10, 2025 6:13 PM

बरहट. राष्ट्रीय मानक नेशनल क्वालिटी असेसमेंट एंड एश्योरेंस की दो सदस्यीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र गुगुलडीह का निरीक्षण किया. टीम में भारत सरकार के डॉ विक्रांत और डॉ आशीष मोहन सिन्हा शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वच्छता, ओपीडी कक्ष की व्यवस्था, दवा उपलब्धता, रजिस्टर संधारण, लैब की कार्यप्रणाली, मरीज सुविधा, परिसर की साफ-सफाई रिकॉर्ड संधारण तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जांच की. टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों का भी मूल्यांकन किया और उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति पर संतोष जताया. गुणवत्ता सुधार की दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा करते हुए टीम ने केंद्र स्तर पर डिस्प्ले बोर्ड, मरीज प्रतीक्षा कक्ष, हैंडवॉश स्टेशन, सामग्री और वेटिंग एरिया को और मजबूत करने का सुझाव दिया. साथ ही रिकॉर्ड के बेहतर रखरखाव, लाइन लिस्टिंग तथा मासिक बैठक की नियमितता सुनिश्चित करने की सलाह भी दी. निरीक्षण के दौरान टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि जमुई जिला गुणवत्ता मानकों की दिशा में राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मो शहाबुद्दीन, काउंसलर संजीव कुमार, ड़ॉ अभीदित्य कुमार,एएनएम और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है