नवनिर्वाचित झाझा विधायक का शिक्षक संघ ने किया स्वागत

बिहार विशिष्ट अध्यापक-प्रधान शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक दामोदर रावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 27, 2025 8:59 PM

चंद्रमंडीह . बिहार विशिष्ट अध्यापक-प्रधान शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक दामोदर रावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पवित्र पुस्तक गीता, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया. वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि यादव एवं जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि शिक्षकों को उम्मीद है कि आगे भी श्री रावत शिक्षकों के हितों के रक्षार्थ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे. मौके पर जदयू युवा नेता राजीव रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि यादव, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, नागेश्वर तुरी, जिला महासचिव मुरारी शर्मा, जिला सचिव दिनेश रजक, अभय सिन्हा, महेश शर्मा, लक्ष्मी यादव, जितेंद्र कुमार पिंटू, विद्यालय अध्यापक शिवकुमार पासवान, संतोष ठाकुर, विशिष्ट शिक्षक भोला कुमार, पवन कुमार, नीरज पांडेय, प्रधान शिक्षक ब्रजेश भारती, नंदकिशोर यादव एवं समाजसेवी पवन कुमार केशरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है