वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत, परिजनों में कोहराम

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के रान्हन गांव के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:54 PM

जमुई . जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के रान्हन गांव के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी गुरु यादव के पुत्र केदार प्रसाद यादव के रूप में हुई है. केदार प्रसाद वर्तमान में नगरपरिषद क्षेत्र के न्यू टोला बिहारी मोहल्ला में घर बनाकर रह रहे थे. बताया जाता है कि मृतक शिक्षक शहर स्थित जिलानी उर्दू मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि शिक्षक बाइक पर सवार होकर पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव नावाडीह गये थे. जहां पत्नी को छोड़कर बाइक पर सवार होकर न्यू टोला बिहारी स्थित अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान रानहन गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में शिक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. घायल शिक्षक को पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद शुक्रवार को सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. साथ ही दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और फरार अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. शिक्षक कि मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सभी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है