भू-मापक संघ ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

शहर स्थित निजी भवन में शुक्रवार को भू-मापक संघ का बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह की अध्यक्षता में की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 28, 2025 8:57 PM

जमुई. शहर स्थित निजी भवन में शुक्रवार को भू-मापक संघ का बैठक संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से संघ का 18वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. साथ ही संघ के विस्तार करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संघ के महासचिव पवन कुमार सिंह ने बिहार सरकार से भू-मापक के हित में कार्य करने की मांग की. बैठक में शालिग्राम मंडल, नरदेव पंडित, अब्दुल मलिक, मो शरिफ आलम, गांगो महतो, अरुण कुशवाहा, बबलू साह, योगेंद्र यादव, ब्रह्मदेव महतो, लालमुनि तांती, विरेंद्र कुमार सिंह, केदार राम, नंदकिशोर ठाकुर, हरखु पंडित, शंभू यादव, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार पांडेय, दशरथ यादव, सुनील कुमार सहित अन्य भू-मापक संघ के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है