प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल स्कूली बच्चों को मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम श्री नवीन ने सम्मानित किया.
जमुई .नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल स्कूली बच्चों को मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम श्री नवीन ने सम्मानित किया. जानकारी के अनुसार, इस दौरान स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, चित्रकला, निबंध एवं पोस्टर मेकिंग में भाग लिया था. इन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया. डीएम ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज का संकल्प तभी सफल होगा जब युवा पीढ़ी इसके खिलाफ जागरूक और सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार तथा समाज में नशा विरोधी संदेश प्रसारित करें. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित होकर उनकी उपलब्धियों की सराहना की. समारोह का संचालन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
