उधार रुपये मांगने पर दामाद को पीटकर किया घायल

थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव में उधार के रूप में दिये रुपये मांगने पर ससुर, साला व अन्य ने मिलकर दामाद को मारपीट कर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 18, 2025 9:18 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा गांव में उधार के रूप में दिये रुपये मांगने पर ससुर, साला व अन्य ने मिलकर दामाद को मारपीट कर घायल कर दिया. उसे बचाने के लिए युवक की पत्नी, सास पहुंची तो दोनों के साथ भी मारपीट की गयी. घायल की पहचान सोनो थाना क्षेत्र निवासी मुकेश दास, उसकी पत्नी रूपा देवी, सास सोना देवी के रूप में हुई है. घायल मुकेश दास ने बताया कि चार साल पहले अपने ससुर सुरेश रविदास और साला चंदन दास को 75 हजार रुपये किसी दूसरे से लेकर उधार लेकर दिये थे. उसके बाद ससुर, साला से रुपये मांग रहा था. लगातार वे लोग रुपये लौटाने में आनाकानी कर रहे थे. मंगलवार को रुपये को लेकर मुझे कुछ लोगों के साथ पंचायती के लिए बुलाया. जब मैं उनके घर धोबियाकुरा गांव पहुंचकर रुपये की मांग की तो उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने ने बताया कि घटना की जानकारी थाने को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है