स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मोहा मन

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसबीएम स्कूल की ओर से 38वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 2, 2025 9:05 PM

लक्ष्मीपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएसबीएम स्कूल की ओर से 38वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुतियों देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. समारोह का उदघाटन महामहिम राष्ट्रपति से पुरस्कृत किसान डॉ अर्जुन मंडल, इसी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र सह वर्तमान में संग्रामपुर अंचल सीओ नीतिश नंदन, होली मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक संतोष पीटर, ए न्यू पैराडाइज पब्लिक स्कूल के निदेशक अनुज तिवारी, प्राचार्य अमर साह, मुरारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि एसएसबीएम स्कूल क्षेत्र में शिक्षा की मजबूत नींव रखी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों में आयुष कुमार, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, रंजन कुमार, प्रीतम कुमार, कुमार आनंद सहित अन्य छात्रों ने गीत-संगीत की एक-से-बढ़कर-एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. विद्यालय के प्राचार्य अमर साह ने कहा कि हमारी संस्था न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि बच्चों को नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का अवसर देती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रंजन दत्ता, उमेश कुमार, पिंटू कुमार, शिक्षिका अंजली और दीपशिखा का विशेष योगदान दिया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा, उनके अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है