पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा को लेकर बीते एक दिसंबर से शुरू हुए अभियान के तहत सोमवार से इसके दूसरे चरण की शुरुआत की गयी.
जमुई . सड़क सुरक्षा को लेकर बीते एक दिसंबर से शुरू हुए अभियान के तहत सोमवार से इसके दूसरे चरण की शुरुआत की गयी. इसे लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि जिले भर में बीते 01 दिसंबर से इस अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके पहले चरण में 10 दिसंबर से 07 दिसंबर तक पुलिस ने गांधीवादी तरीके से लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया. हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों को फूल देकर और माला पहनाकर उन्हें जागरूक किया. इसके दूसरे चरण में 08 दिसंबर से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने खुद सोमवार को सड़क पर उतरकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया. उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. पूरे देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण होती है. लेकिन इसे लेकर लोग जागरूकता नहीं दिखाते हैं. एसपी ने कहा कि नाबालिग वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग के हाथ में उसके अभिभावक गाड़ी ना दें, ये उनके लिए खतरनाक हो सकता है. एसपी ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
