मंत्री ने लेप्रोस्कोपिक एंड लेजर सेंटर का किया उदघाटन

चकाई विधायक सह बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गुरुवार को शहर के डालमियां लेप्रोस्कोपिक एंड लेजर सेंटर का उद्घाटन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 10, 2025 8:52 PM

झाझा. चकाई विधायक सह बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गुरुवार को शहर के डालमियां लेप्रोस्कोपिक एंड लेजर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बिहार बदल गया है. बिहार सरकार भी लगातार विकास गति में लगे हुए हैं. मंत्री ने डालमियां लेप्रोस्कोपी के लेजर सेंटर के संस्थापक डॉ बसंत कुमार डालमियां को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के गरीबाें की सेवा करें. हमलोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा. मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष बबलू सिन्हा, राजेश कुमार सिंह उर्फ सोनी सिंह, संजय बांका, बीनू डालमिययां, बनारसी पासवान, मंजूर आलम समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है