कोकिलचंद विचार मंच के सदस्यों ने मंत्री का किया स्वागत

बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह के गिद्धौर आगमन पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 27, 2025 8:56 PM

गिद्धौर. बिहार सरकार की खेल एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्रेयसी सिंह के गिद्धौर आगमन पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. लाल कोठी स्थित आवास पर मंच प्रतिनिधि मंडल के नीरज सिंह, अमित कुमार तथा अन्य सदस्यों ने मंत्री श्रेयसी सिंह को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर बधाई दी. बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर समिति तथा स्थानीय ग्रामीणों की ओर से आगामी 4 दिसंबर 2025 को गंगरा में आयोजित नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह के लिए मंत्री को आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है