आदर्श युवा क्लब में हुआ होली मिलन समारोह

सर्किल नंबर एक स्थित आदर्श युवा क्लब बैजला के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 12, 2025 9:49 PM

झाझा. सर्किल नंबर एक स्थित आदर्श युवा क्लब बैजला के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन राम समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया व होली की शुभकामनाएं दी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. गुड्डू यादव ने उपस्थित लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से रंग-बिरंगी रंग लोगों को आकर्षित करती है, इस तरह यह रंग भी आपके अंदर विभिन्न तरह की सामाजिक सौहार्द भावना उत्पन्न करें और क्षेत्र में शांति कायम करें. उन्होंने उपस्थित लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, पवन राम ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दिया. मौके पर मंटू गुप्ता, मिंकु बरनवाल, अशीष बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है