चकाई चौक से बाजार तक सरकारी जमीन को कराया जायेगा खाली
जिला प्रशासन के निर्देश पर चकाई बाजार सहित सभी स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.
चकाई . जिला प्रशासन के निर्देश पर चकाई बाजार सहित सभी स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. जानकारी देते हुए सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि चकाई चौक से लेकर चकाई बाजार तक सड़कों के किनारे सरकारी जमीन पर दुकान लगाने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. लोग चकाई चौक पर सड़क किनारे, सरकारी बस पड़ाव, जिला परिषद की भूमि, केसर हिंद की भूमि पर अतिक्रमण कर स्थायी व अस्थायी दुकानें खोल रखी हैं. वरीय पदाधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर से सभी अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन खाली करने को लेकर औपचारिक नोटिस दिया जायेगा. साथ ही माइकिंग करवा कर भी सूचित किया जाएगा, ताकि कोई भी यह न कह सके कि उन्हें जानकारी नहीं थी. इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि अभी हाल के दिनों चकाई प्रखंड मुख्यालय से चकाई मोड़ तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद लोगों ने फिर से सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई तय है. उन्होंने लोगों से सरकारी आदेश का अनुपालन करने की अपील की, ताकि चकाई बाजार को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
