प्रियंका बनी विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव
मध्य विद्यालय चुरहेत में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए आम सभा हुई.
सोनो. मध्य विद्यालय चुरहेत में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए आम सभा हुई. पर्यवेक्षक सह संकुल समन्वयक राजेन्द्र दास के पर्यवेक्षण में हुए इस आम सभा के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया, इसमें बतौर सदस्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र से आई छात्र छात्राओं की माताओं को लिया गया. इन चयनित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रियंका सिंह को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के रूप में चयन किया. नियम के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरीय शिक्षक वीएसएस के पदेन सदस्य होंगे जबकि वार्ड सदस्य संदीप कुमार समिति के अध्यक्ष हैं. गौरतलब हो कि विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ ही वार्ड सदस्य महिलाओं के बीच आमसभा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
