जहां नहीं एक भी आवास, वहां हो गया नाला निर्माण का टेंडर पास

इन दिनों शहर में नगर परिषद के अजब-गजब कारनामा देखने को मिल रहा है. नगर परिषद ने जहां एक भी आवास नहीं है, वहां पर नाला निर्माण कार्य का टेंडर पास कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 1, 2025 9:12 PM

जमुई . इन दिनों शहर में नगर परिषद के अजब-गजब कारनामा देखने को मिल रहा है. नगर परिषद ने जहां एक भी आवास नहीं है, वहां पर नाला निर्माण कार्य का टेंडर पास कर दिया है. मामला शहर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय की भूमि पर बनी दुकान के आगे नाला निर्माण कार्य का है. केंद्रीय पुस्तकालय की जमीन पर बनी दुकान के आगे नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण कार्य की अनुमति देने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताया है. इसे लेकर दुकानदारों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता को आवेदन देकर इस कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में दुकानदार संतोष कुमार, घनश्याम प्रसाद, रंजीत कुमार, संजय कुमार जमुआर, जंग बहादुर सिंह, शशिभूषण सिंह, महेश प्रसाद, सुनील कुमार, अशोक कुमार, किशोरी साह, इंद्रदेव प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, रवींद्र नाथ द्विवेदी, राजेश कुमार, बसंत कुमार, अशोक कुमार यादव, मनोज आंनद तथा सुरेश साह ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय के तीनों साइड में सिर्फ दुकान का निर्माण करवाया गया है. वर्तमान में इस जगह पर एक भी आवास नहीं है और न ही भविष्य में होगा. इसके बावजूद इस जगह पर नाला निर्माण कार्य का टेंडर पास करना उचित नहीं है. इस जगह पर नाला निर्माण होने से नगर परिषद क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोई फायदा नहीं होगा. इस नाला निर्माण से सिर्फ सरकारी राशि का दुरुपयोग होगा. दुकानदारों का कहना है कि वर्षो पूर्व राजकीय बुनियादी विद्यालय की ओर बने केन्द्रीय पुस्तकालय की दुकान के आगे जबरदस्ती नाला का निर्माण करवाया गया था. उक्त नाला का आज तक कोई उपयोग नहीं हो पाया और सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया. दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता से इस नाला निर्माण कार्य को रद्द करने की मांग की है. दुकानदारों ने आवेदन की प्रतिलिपि बिहार सरकार के खेल एवं आइटी मंत्री श्रेयसी सिंह, जिलाधिकारी नवीन, नगर अध्यक्ष मो हलीम तथा केन्द्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष को दिया गया है.

कहते हैं अधिकारी

नाला निर्माण बुडको से हो रहा है या नगर परिषद से पहले इसकी जानकारी ली जायेगी. स्थानीय दुकानदारों का आवेदन प्राप्त हुआ है, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

प्रियंका गुप्ता, ईओ नगर परिषद जमुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है