भगवान महावीर की जननी का नाम जमुई जी किये जाने की मांग
जिला मुख्यालय स्थित निजी भवन में शनिवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की एक बैठक मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रचूर सिंह की अध्यक्षता में की गयी.
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक में जिले के विकास व समस्या पर हुई चर्चा
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित निजी भवन में शनिवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की एक बैठक मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रचूर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बिहार सरकार से जिले के विकास और जिले वासियों की समस्या से निजात को लेकर विभिन्न मांग की गयी. जिनमें भगवान महावीर की जननी जमुई का नाम जमुई जी किये जाने, जमुई को हवाई मार्ग से जोड़ने, बंद पड़े शवदाह गृह को अविलंब शुरू करने, शहर को जाम से मुक्ति के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण करने, गिद्धौर और सोनो चौक पर लगने वाले भीषण जाम से निजात को लेकर यातायात पुलिस की व्यवस्था करने, आवारा कुत्तों से जान-माल की सुरक्षा शामिल हैं. मौके पर मोर्चा के संरक्षक राम दिनेश शर्मा, कुमार चंद्रदेव, बासुदेव रविदास, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी, रविंद्र यादव, चंद्रशेखर तिवारी, सुधीर विश्वकर्मा, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, सिंटू सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, देवेंद्र सिंह सहित सहित मोर्चा के अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
