जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
स्पोर्ट्स मीट में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किया.
गिद्धौर . श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल की छात्राओं ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किया. छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावक भी गदगद हैं. गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि सभी सफल प्रतिभागियों को खेल मंत्री सह सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लंबी कूद, दौड़, स्किपिंग, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस समेत अन्य कई खेलों में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय लगातार निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में मौका देने के लिए समर्पित है. हमारा उद्देश्य गिद्धौर सहित जिले के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
