सशस्त्र सीमा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया जागरूक

सशस्त्र सीमा बल परासी की ओर से बुधवार को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 26, 2025 8:59 PM

खैरा . सशस्त्र सीमा बल परासी की ओर से बुधवार को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया गया. सशस्त्र सीमा बल जमुई के द्वितीय कमान अधिकारी और कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान नागरिकों में सार्वजनिक स्थानों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने, व्यवहार में सुधार लाले और स्वच्छ परिवेश की आवश्यकता को समझाया गया. इसी क्रम में ए समवाय परासी की टीम द्वारा हरणी पंचायत स्थित गिद्धेश्वर शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत कार्यक्रम संचालित किया गया. कार्यक्रम के दौरान रूप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखाई देते हैं, उसका मुख्य कारण वहां के नागरिकों का अनुशासन है. अभियान में सशस्त्र सीमा बल के कई जवान शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ मिलकर परिसर की साफ-सफाई की. अभियान ने न केवल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी समझाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है